बिहार में 164 करोड़ से बनेगी 17.750 किलोमीटर लंबी सड़क, इस जिले के विकास को मिलेगी गति

Road Project in Bihar: बिहार के भागलपुर से अगरपुर-कोतवाली और लोहिया पुल से अलीगंज तक 17.750 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण के लिए 164 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये की मंजूरी मिल गई है.

By Rani Thakur | October 5, 2025 8:20 AM

Road Project in Bihar: बिहार के भागलपुर से अगरपुर-कोतवाली और लोहिया पुल से अलीगंज तक 17.750 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण के लिए 164 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये की मंजूरी मिल गई है.

सीआरआइएफ के तहत राशि स्वीकृत

मिली जानकारी के अनुसार यह राशि केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) के तहत स्वीकृत की गई है. इसमें भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली सड़क निर्माण के लिए 114 करोड़ 2 लाख 40 हजार और लोहिया पुल-अलीगंज सड़क के लिए 50 करोड़ 70 लाख 38 हजार रुपये शामिल हैं. दोनों सड़कों की निविदा पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) द्वारा जारी कर दी गई है.

सुधरेगी ट्रैफिक व्यवस्था

उम्मीद जताई जा रही है कि लोहिया पुल-अलीगंज फोरलेन सड़क के निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा. यह फोरलेन सड़क लोहिया पुल और अलीगंज के बीच परिवहन को बेहतर बनाने के साथ-साथ भारी ट्रैफिक को भी कम करने में मददगार साबित होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मार्ग स्टेट हाइवे-19 का हिस्सा है और लोहिया पुल से एनएच-80 बाइपास तक लगभग 3.70 किलोमीटर लंबा है. इसके लिए निविदा 18 अक्टूबर को खोली जाएगी.

इस सड़क का होगा चौड़ीकरण और मजबूतीकरण

इसके अलावा भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली वाया गोराडीह सड़क का 10 मीटर चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम भी किया जाएगा. संबंधित विभाग की तरफ से जारी निविदा की तकनीकी बिड चार नवंबर को खोली जाएगी. सफल एजेंसियों की वित्तीय बिड खोली जाएगी. इसके बाद चयनित एजेंसी को वर्क आर्डर जारी किया जाएगा. प्रक्रिया यदि समय पर पूरी हो गई, तो दिसंबर में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेहतर होगा आवागमन

जानकारी के मुताबिक इस चौड़ीकरण से लोगों को बेहतर और सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी. इससे यात्रा का समय कम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी. यह सड़क इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी: बिहार के लिए दीपावली-छठ पूजा पर इस राज्य से 2 स्पेशल ट्रेनों की सौगात