Bihar News: सुल्तानगंज में सड़क हादसा, टोटो रिक्शा पर सवार एक की मौत, आधा दर्जन घायल

सुल्तानगंज में एक अज्ञात वाहन और टोटो रिक्शा की टक्कर में एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गयी. जख्मी हालत में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया था लेकिन इलाज के दौरान जख्मी की मौत हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 5:45 PM

Bhagalpur News: सुल्तानगंज में एक अज्ञात वाहन ने टोटो रिक्शा में टक्कर मार दिया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये जबकि एक की मौत हो गयी. कुल 7 लोग इस दुर्घटना में जख्मी हुए थे जिसमें एक की हालत गंभीर थी. इलाज के लिए जख्मी को भागलपुर के मायागंज अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

घटना सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर एनएच 80 मुख्य मार्ग पर हुई जब सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने टोटो रिक्शा में धक्का मार दिया. घटना में कुल सात लोग जख्मी हो गए, जिनमें से अकबरनगर के मोतीचक के रहने वाले 50 वर्षीय सब्जी विक्रेता कुलेश्वर मंडल को ज्यादा चोटें आई थी.

दुर्घटना में शिकार बने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां कुलेश्वर की स्थित गंभीर बतायी गयी और आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Also Read: सावन मेला 2022 साजिशकर्ताओं के निशाने पर? हाई अलर्ट जारी होने के बाद जानें कहां शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन

मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के कुछ ही देर बाद कुलेश्वर मंडल की मौत हो गई. जिसके बाद बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version