Bhagalpur News: शादी का प्रलोभन देकर राजस्व कर्मचारी ने किया महिला कर्मी का यौन शोषण

महिला ने नवगछिया महिला थाना में दिया आवेदन, आरोपित के भाई ने अपहरण का किया केस, दोनों बरामद

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:48 PM

= महिला ने नवगछिया महिला थाना में दिया आवेदन, आरोपित के भाई ने अपहरण का किया केस, दोनों बरामद

प्रतिनिधि, नवगछिया.

महिला सरकारी कर्मी ने शादी का प्रलोभन देकर नवगछिया अंचल के राजस्व कर्मचारी पर पिछले एक वर्ष से यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. महिला ने कर्मचारी के विरुद्ध नवगछिया महिला थाना में आवेदन दिया है. दूसरी तरफ आरोपित के भाई ने कर्मचारी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी नवगछिया ने रात में जानकारी दी कि दोनों को बरामद कर लिया गया है. ज्ञातव्य हो कि नवगछिया में ही महिला एक वर्ष से कार्यरत है. वहीं नालंदा जिला के केलातलहाड़ा निवासी अरविंद पासवान का पुत्र भूषण पासवान भी नवगछिया में राजस्व कर्मचारी के पद पर प्रतिनियुक्त है. बताया गया कि दोनों में पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध है. कर्मचारी की शादी किसी दूसरी लड़की से तय हो गयी है. शादी 22 जून को निर्धारित है. महिला कर्मी को इसकी जानकारी मिलते ही उसने नवगछिया महिला थाना में आवेदन दिया कि कर्मचारी शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्षों से यौन शोषण कर रहा है. आरोपित के भाई रविकांत पासवान ने गोपालपुर थाना में शादी के नियत से भूषण पासवान का अपहरण करने का आरोप लगाया है. जिसमें महिला कर्मी व उसके परिवार के लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को दिन में 10:40 बजे मकंदपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में दोनों ने खाना खाया है. खाते हुए दोनों का चेहरा सीसीटीवी में दिखा. लोकेशन के आधार पर जांच करते हुए दोनों को पूर्णिया से बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version