Bhagalpur news सेवानिवृत्त सैनिक से 9.26 लाख की धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज

सेवानिवृत्त मनोहर साह ने गांव के ही दो लोगों पर रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By JITENDRA TOMAR | January 8, 2026 1:04 AM

सुलतानगंज मिरहट्टी गांव के सेना से सेवानिवृत्त मनोहर साह ने गांव के ही दो लोगों पर रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मनोहर साह ने बताया है कि वह 2004 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. गांव के दो लोगों ने उनसे कुल 9 लाख 26 हजार रुपये यह कहकर लिया कि एक वर्ष में राशि वापस कर दी जायेगी, अन्यथा जमीन रजिस्ट्री कर दी जायेगी. तय समय बीतने के बाद आरोपितों न तो रुपये लौटाये और न ही जमीन की रजिस्ट्री की. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उक्त जमीन को आरोपितों ने किसी अन्य व्यक्ति से भी पैसा लेकर उसे कब्जा दे दिया है, जहां झोपड़ी बना दी गयी है. आरोपित फोन तक नहीं उठा रहा है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

सुलतानगंज गांव के ही नामजद आरोपित ने शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण किया है. लड़की के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कुल सात लोगों को आरोपित बनाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही लड़की को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.

मोबाइल थाने में लौटाया

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से खोये तीन मोबाइल फोन को पाने वालों ने सकुशल थाने पर पहुंचा दिया. मोबाइल खोने के बाद संबंधित मोबाइल धारकों ने थाने में सनहा दर्ज कराया था.

थाना के जमीन को लेकर स्थल निरीक्षण

भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री सतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा को दिये पत्र पर संज्ञान लेते हुए अकबरनगर थाना भवन निर्माण की दिशा में पहल तेज कर दी है. बुधवार को विभागीय व तकनीकी टीम अकबरनगर पहुंची. शिव मंदिर चौक के समीप विषहरी मंदिर के पीछे स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन का निरीक्षण किया. टीम ने बताया कि भूमि प्रथम दृष्टया उपयुक्त है, जांच रिपोर्ट भेजी जायेगी. एनओसी मिलने पर निर्माण शुरू होगा. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना 35 वर्षों से किराये के मकान में चल रहा है. पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों को काफी परेशानी होती है. थाना भवन बनने से काफी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है