bhagalpur news. शिक्षकाें की बहाली को लेकर आरक्षण रोस्टर तैयार
सूबे के विश्वविद्यालयों में 2020 में जारी विज्ञापन के आधार पर असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति हाे रही है.
By ATUL KUMAR |
October 24, 2025 12:42 AM
...
सूबे के विश्वविद्यालयों में 2020 में जारी विज्ञापन के आधार पर असिस्टेंट प्राेफेसर की नियुक्ति हाे रही है. ऐसे में 2020 के बाद से लेकर दिसंबर 2024 तक शिक्षकाें के जितने पद रिक्त हुए हैं, उन पर बहाली की नयी प्रक्रिया के लिए टीएमबीयू ने आरक्षण रोस्टर तैयार किया है. इसे एक बार कमिश्नर कार्यालय काे उपलब्ध कराया गया था, लेकिन त्योहार की अवकाश के बाद दाेबारा व अंतिम रूप से कमिश्नर कार्यालय काे उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद कमिश्नर स्तर पर राेस्टर क्लियर कर शिक्षा विभाग काे भेजा जायेगा. विवि ने एक बार इसका ड्राफ्ट कमिश्नर कार्यालय काे भेजा था. इस बीच कमिश्नर कार्यालय के संबंधित अधिकारी का तबादला हाे गया था. बता दें कि शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयाें से दिसंबर 2024 तक रिक्त हुए पदाें की रिक्ति आरक्षण राेस्टर के आधार पर उपलब्ध कराने के लिए कहा है. शिक्षा विभाग से जारी पत्र में निर्देश दिया गया था कि राेस्टर काे कमिश्नर के स्तर से क्लियर कराने के बाद विभाग काे भेजा जायेगा. उधर, रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर विवि ने तैयारी कर ली है. राेस्टर क्लियर हाेने पर रिक्त सीट की स्थिति सामने आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है