bhagalpur news. गैर जिम्मेदाराना बयान न दें रजिस्ट्रार : एबीवीपी
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार द्वारा विश्वविद्यालय के आंतरिक मामले में एबीवीपी के हस्तक्षेप को लेकर टिप्पणी किये जाने पर एबीवीपी ने निंदा की है.
By ATUL KUMAR |
June 11, 2025 1:29 AM
...
टीएमबीयू के रजिस्ट्रार द्वारा विश्वविद्यालय के आंतरिक मामले में एबीवीपी के हस्तक्षेप को लेकर टिप्पणी किये जाने पर एबीवीपी ने निंदा की है. एबीवीपी बिहार स्टेट वर्किंग कमेटी के सदस्य आशुतोष सिंह तोमर ने कहा कि रजिस्ट्रार को अनावश्यक बयान नहीं देना चाहिए. इसके बदले जांच में पारदर्शिता लाते हुए की गयी कार्रवाई को सार्वजनिक की जानी चाहिए. कहा कि कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटे कर्मचारियों निशाना बनाते हुए बड़े कर्मचारियों को बचाने प्रयास किया जा रहा है. शीर्ष अधिकारी को भी जांच के दायरे में लाकर निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. कुलपति के नाक के नीचे इस प्रकार का कार्य विवि के परीक्षा विभाग में हो रहा है, ऐसे में उनकी भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. दरअसल, दो दिन पहले रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने पीआरओ के हवाले से एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलपति के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन व पुतला दहन की निंदा और भर्त्सना की थी. एबीवीपी के छात्र परीक्षा विभाग के कर्मियों के अन्यत्र ट्रांसफर का विरोध कर रहे थे. यह विरोध बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि ट्रांसफर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक मामला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है