विवि से दिये गये मान्यता की खुल सकती है फाइल

पीएनए साइंस कॉलेज के रास्ते के मामले में विवि से दिये गये मान्यता की फाइल कुलपति प्राे जवाहर लाल के मुख्यालय लाैटने के बाद खुल सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि फाइल की खोजबीन की जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:33 PM

पीएनए साइंस कॉलेज के रास्ते के मामले में विवि से दिये गये मान्यता की फाइल कुलपति प्राे जवाहर लाल के मुख्यालय लाैटने के बाद खुल सकती है. एक अधिकारी ने बताया कि फाइल की खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि विवि प्रशासन जांच करेगी कि बिना रास्ते के काॅलेज काे किस आधार पर मान्यता दिया गया. किस कमेटी द्वारा अनुशंसा की गयी थी. मान्यता के लिए जांच की क्या प्रक्रिया अपनायी गयी थी. मान्यता देने के लिए विवि के काॅलेज इंस्पेक्टर कार्यालय से प्रक्रिया की जाती है. पूरे काॅलेज के मान्यता के लिए कमराें, मैदान, भवन, जमीन की उपलब्धता, पुस्तकालय, किताब की संख्या, लैब, छात्राें, शिक्षकाें की संख्या, शाैचालय, काॅमन रूम के साथ कॉलेज आने-जाने के रास्ता की भी जांच की जाती है. इसके बाद ही कमेटी रिपाेर्ट विवि में जमा करती है. हालांकि, काॅलेज के प्राचार्य ने कहा है कि काॅलेज के पीछे भूतनाथ मंदिर की तरफ से सड़क बनाने के लिए मिट्टी भराने का काम चल रहा है.

बीएन कॉलेज ने नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की

बीएन कॉलेज ने स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची गुरुवार को ऑनलाइन जारी कर दी है. कॉलेज के सूचना बोर्ड पर भी लिस्ट चिपका दिया गया है. सूची के आधार पर एक जून तक ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन लिया जायेगा. नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा लिये जायेंगे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रोविजनल नामांकन कराये छात्रों को मूल दस्तावेज जैसे ऑनलाइन किये गये आवेदन, मूल सीएलसी, मूल टीसी, दसवीं व 12वीं का एडमिट कार्ड, अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माइग्रेशन सहित अन्य बोर्ड के दस्तावेजों की जांच कॉलेज काउंटर पर पांच जून तक किया जायेगा. सभी दस्तावेज सही पाये जाने पर प्रोविजनल नामांकन कंर्फम कर दिया जायेगा. नामांकित छात्रों का एक दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसमें कॉलेज प्रशासन की तरफ से नये विद्यार्थियों को कॉलेज के नियम-कानून से अवगत कराया जायेगा. साथ ही कॉलेज का मेल, वेबसाइट का पासवर्ड दिया जायेगा. इसके बाद नये छात्रों का जून भर ऑनलाइन क्लास लिया जायेगा. फिर एक जुलाई से ऑफलाइन मोड में क्लास शुरू होगी. उधर, मारवाड़ी कॉलेज ने भी छात्रों की प्रथम मेधा सूची तैयार कर लिया है. 27 मई को जारी किया जायेगा. टीएनबी कॉलेज व एसएम कॉलेज भी रोस्टर का पालन करते हुए प्रथम मेधा सूची तैयार की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version