Bhagalpur News: हेमन ट्रॉफी में भागलपुर टीम से खेलेगा नवगछिया का राकेश गुप्ता

हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नवगछिया के प्रतिभाशाली क्रिकेटर राकेश गुप्ता का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम में किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 12:08 AM

नवगछिया.

बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नवगछिया के प्रतिभाशाली क्रिकेटर राकेश गुप्ता का चयन भागलपुर जिला क्रिकेट टीम में किया गया है. उनके चयन से नवगछिया के खेल प्रेमियों और क्रिकेट जगत में हर्ष का माहौल है. राकेश गुप्ता के बेहतरीन प्रदर्शन और मेहनत का यह परिणाम है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिला है. उनके चयन पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, संयोजक सह कोच घनश्याम प्रसाद, संरक्षक आरपी राकेश, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, अखिलेश पांडे, संतोष कुमार, अमित पांडे, आसित वर्मा, मुकेश सक्सेना, रविशंकर भगत, सरोज झा, राजेश कुमार राजू, अनुराग साह सहित कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी. नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने कहा, “राकेश गुप्ता की सफलता नवगछिया के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. हमें उम्मीद है कि वे अपने शानदार खेल से जिले और राज्य का नाम रोशन करेंगे. राकेश गुप्ता ने अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है