bhagalpur news. लाइब्रेरी में अगलगी मामले में जांच पर उठे सवाल, विभाग की चुप्पी पर चर्चाएं तेज
जिला स्कूल परिसर स्थित बीआरसीसी लाइब्रेरी में रविवार को हुई अगलगी की घटना ने शिक्षा विभाग को सवालाें के घेरे में खड़ कर दिया है.
जिला स्कूल परिसर स्थित बीआरसीसी लाइब्रेरी में रविवार को हुई अगलगी की घटना ने शिक्षा विभाग को सवालाें के घेरे में खड़ कर दिया है. बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है. वहीं, विभागीय स्तर से अब तक किसी ठोस जांच का आदेश नहीं दिया गया है, जिससे यह मामला और भी तूल पकड़ता जा रहा है. सूत्रों के अनुसार आग में कई पुराने रिकॉर्ड, लेखा से जुड़ी फाइलें और शिक्षक नियोजन से संबंधित दस्तावेज भी जल गए हैं. बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा विभाग के पुराने भवन को तोड़े जाने के बाद वहां की कई फाइलें बीआरसीसी लाइब्रेरी में रखी गई थी. घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच अंदरखाने तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. हालांकि, विद्यालय में मौजूद एक ऑफिस बॉय ने बताया कि छुट्टियों के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों का स्कूल परिसर में जमावड़ा लगा रहता है्. सवाल यह है कि विद्यालय परिसर के भीतर इनकी आवाजाही पर रोक क्यों नहीं लगाई गई. अब तक जिला शिक्षा विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. प्रशासनिक स्तर पर भी जांच को लेकर कोई पहल नहीं दिख रही है. जब प्रभात खबर ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) विनय कुमार सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें विभागीय कार्यवाही से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि वह फिलहाल चुनाव ड्यूटी में तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
