Bhagalpur News: भागलपुर में प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला शुरू, पहले दिन विज्ञान वार्ता का आयोजन

भागलपुर में प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला शुरू, पहले दिन विज्ञान वार्ता का आयोजन

By SANJIV KUMAR | September 7, 2025 1:26 AM

संवाददाता, भागलपुर

आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में तीन दिवसीय प्रांतीय गणित-विज्ञान मेला-2025 का शुभारंभ शनिवार को विज्ञान वार्ता एवं व्यवस्था बैठक के साथ हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शिशु शिक्षा प्रबंध समिति एवं भारती शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, गया जिला निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, डॉ ऋचा तोमर, डॉ प्रियंका अग्रवाल, भागलपुर जिला निरीक्षक सतीश कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मेले के संयोजक अनंत कुमार सिन्हा ने सभी प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान डॉ ऋचा तोमर, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ अक्षय कुमार राउत और डॉ संदीप सुमन ने बाल वैज्ञानिकों की जिज्ञासा को समझ कर उनके प्रश्नों का समाधान किया. संगणक प्रतियोगिता की जानकारी विपीन अक्स ने दी.

विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित के प्रति जागरूक करेगा विज्ञान मेला

कार्यक्रम के दौरान प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस मेले का आयोजन विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित के प्रति जागरूक करने और उनकी प्रतिभा को विकसित करने में मदद करेगा. उन्होंने प्रतिभागियों और आयोजकों को सफलता की शुभकामनाएं दीं. मंच का संचालन रश्मि पाठक ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रो. शिव कुमार जिलोंका, उपाध्यक्ष प्रो. शैलेशवर प्रसाद, रोहतास जिला निरीक्षक धरणीकांत पांडेय, उप-प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र, नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आकाश कुमार समेत बड़ी संख्या में आचार्य, दीदीजी और भैया-बहन सक्रिय रूप से शामिल रहे. इस मेले में सात विभागों से लगभग एक हजार प्रतिभागी एवं संरक्षक उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है