bhagalpur news. एफआरएस सिस्टम से टीएचआर वितरण में आ रही परेशानी

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने एक प्रेस नोट जारी कर विभिन्न समस्याओं को उठाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 11:40 PM

भागलपुर

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने एक प्रेस नोट जारी कर विभिन्न समस्याओं को उठाया है. अब केंद्रों पर एफआरएस सिस्टम से लाभुकों को टीएचआर करने का आदेश दिया गया है. इससे वास्तविक लाभुक का फोटो लिया जाता है फिर उसे टीएचआर दिया जाता है. संघ ने कहा कि इस सिस्टम में कई तरह की परेशानी है. सेविका को कई वर्षों से विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं कराया गया है. 2016 में सेविका को विभाग द्वारा निम्न स्तर का एक-एक मोबाइल दिया गया था, जो महज छह महीने के अंदर खराब हो गया. तब से लेकर आज तक सेविका द्वारा मोबाइल फोन की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग मौन है. इस सिस्टम को लागू करने से पहले सेविका को पहले प्रशिक्षित करना चाहिए और जरूरत के सामग्री को उपलब्ध कराना चाहिए. मीडिया प्रभारी अशोक कुमार राकेश ने उक्त प्रेस नोट जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है