Bhagalpur news पुलिस ने हथियार संग तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीन अपराधियों को घेर कर धर दबोचा.
पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तीन अपराधियों को घेर कर धर दबोचा. घटना पीरपैंती बाजार की है. दो बाइक पर चार अपराधी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर ठाकुरबाड़ी के पास पकड़ने का प्रयास किया. तीन बदमाश एक दुकान के पीछे छिप गये, एक फरार हो गया. पुलिस ने सरेंडर करने को कहा. पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ लिया .पीरपैंती थाना में तीनों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस को तीन हथियार और 28 जिंदा कारतूस मिले. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कटिहार के बकिया के पिंटू यादव, मनिहारी के अमरनाथ यादव, बरारी के विवेक यादव के रूप में हुई है. चौथे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
दहेज की मांग को ले महिला से मारपीट
नवगछिया परवत्ता थाना जगतपुर के पंजाबी यादव की पुत्री लाखो कुमारी ने महिला थाना नवगछिया में आवेदन दे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. पीड़ित महिला ने अपने पति व ससुराल वालों को आरोपित बनायी है. पीड़िता ने बतायी कि मेरी शादी 29 मई 2024 को भवानीपुर के नीतीश कुमार उर्फ बाबू लाल से हुई थी. शादी के समय माता पिता ने मेरे पति को दान स्वरूप दो लाख रुपये जेवर, जेवरात व अन्य समान दिया था. शादी के बाद मुझे पता चला कि मेरे पति पहले से शादी शुदा थे. पहली पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. पहली पत्नी से तीन बच्चे थे. हम पति के साथ रहने लगे. पति नीतीश कुमार उर्फ बाबूलाल, सच्चिदानंद यादव, प्रेमलता देवी बाइक नहीं देने पर मारपीट कर घर से भगा दिया.
सफाई एजेंसी संग ईओ ने की बैठक
सुलतानगंज नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार की अध्यक्षता में सफाई एजेंसी की बैठक हुई.ईओ ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जहां डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था लागू है, वहां प्रत्येक घर से प्रतिदिन कूड़ा उठाव सुनिश्चित किया जाए. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पूर्व में कार्यरत सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि को आदेश दिया था कि पूर्व के वेतन भुगतान का विवरण जीएसटी सहित नगर परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराएं, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
