Bhagalpur news नवगछिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेनों की भारी लेटलतीफी देखने को मिली, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By JITENDRA TOMAR | January 4, 2026 11:59 PM

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेनों की भारी लेटलतीफी देखने को मिली, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबी दूरी की प्रीमियम और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटों विलंब से पहुंचने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. पटना से न्यू जलपाइगुड़ी जाने वाली 22234 वंदे भारत एक्सप्रेस नवगछिया स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 16:26 बजे की बजाय लगभग दो घंटे विलंब से पहुंची. वहीं 12423 राजधानी एक्सप्रेस, जो न्यू जलपाइगुड़ी से दिल्ली जा रही थी, सुबह 5:08 बजे के निर्धारित समय से करीब दो घंटे लेट रही.

सबसे अधिक विलंब 15706 हमसफर एक्सप्रेस में दर्ज किया गया. यह ट्रेन शनिवार को नवगछिया पहुंचने वाली थी, लेकिन रविवार को 16:41 बजे स्टेशन पर पहुंची, जिससे यह ट्रेन लगभग 19 घंटे विलंब से चली. इसके अलावा 12488 सीमांचल एक्सप्रेस सुबह 3:38 बजे पहुंची, जो करीब दो घंटे विलंब से थी. 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस सुबह 2:42 बजे नवगछिया पहुंची, यह भी दो घंटे देरी से चली. 13246 कैपिटल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 30 मिनट विलंब से 4:54 बजे स्टेशन पहुंची. 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस दिन के 11 बजे पहुंची, जो तीन घंटे लेट थी. 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 7:46 बजे नवगछिया पहुंची, यह ट्रेन करीब 7 घंटे विलंब से स्टेशन पहुंची. लगातार हो रही ट्रेनों की देरी से यात्रियों में नाराजगी देखी गई. यात्रियों का कहना है कि ठंड और कोहरे के साथ-साथ परिचालन कारणों से ट्रेनों का समय पूरी तरह बिगड़ गया है.

खड़े ट्रक में पीछे से हाइवा ने मारा धक्का, चालक की मौत

निर्माणाधीन मुंगेर-मिर्जाचौकी फोर लाइन सड़क पर रविवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे एक हाइवा सामने खड़े ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया, जिसमे चालक की मौत हो गयी. चालक पहचान सब्बलपुर के जमुनाराम का पुत्र शंकर राम (35) के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि वह शनिवार से लगातार गाड़ी चला रहा था. दो दिनों से नहीं सोने से उसको झपकी आ गयी और उसने सामने खड़े ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया. मृतक चालक को दो बच्चे हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही रसलपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को थाने ले आयी तथा ट्रक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है