यात्री ने चालक व उपचालक को मारपीट कर किया जख्मी

एनएच-31 के बस स्टैंड चौक पर रविवार की रात धर्म रथ नाम के बस चालक व उपचालक से यात्री ने किराया को लेकर हुए विवाद में मारपीट करके जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 27, 2024 1:22 AM

नारायणपुर. एनएच-31 के बस स्टैंड चौक पर रविवार की रात धर्म रथ नाम के बस चालक व उपचालक से यात्री ने किराया को लेकर हुए विवाद में मारपीट करके जख्मी कर दिया. बस चालक बेगूसराय का सुनील कुमार शर्मा व उपचालक राजकुमार बताया जा रहा है. जख्मी चालक व उपचालक ने घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को दी. जानकारी के अनुसार बस में एक यात्री नारायणपुर बस स्टैंड चौक के लिए चढ़ा था. वहां उतरने पर संख्या बल के साथ किराया के विवाद में मारपीट करने लगा. घटना में बस का शीशा टूट गया और दोनों जख्मी हो गये. रात होने से जख्मी किसी को पहचान नहीं पाये. घटना के विरोध में करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति रही. घटना में बस के सभी यात्री नीचे उतर गये और अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए काफी परेशान दिखे. बस में खगड़िया, मुंगेर, मानसी आदि जगहों के यात्री सवार थे. भवानीपुर पुलिस के हस्तक्षेप से बस यात्री सवार होकर गंतव्य की ओर निकले. भवानीपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

मारपीट में महिला सहित नौ लोग घायल

कहलगांव विभिन्न थाना क्षेत्र में जमीन एवं अन्य विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित नौ लोग घायल हो गये. सनोखर थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा गांव में जमीन विवाद में अभिषेक कुमार, जितेंद्र साह, सीता देवी. भखरी गांव में जमीन विवाद में घायल शहाना खातून व शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के टिकलूगंज में आम चुनने को लेकर विवाद में सुनील यादव की पत्नी गुड़िया देवी, पुत्र राजकुमार, अंबिका यादव और कहलगांव थाना क्षेत्र के लगमा गांव के सुनील मंडल और उसकी पत्नी सुनीता देवी घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया गया.

वारंटी भवानीपुर से गिरफ्तार

नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने वारंटी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया. वारंटी रंगरा थाना भवानीपुर का दिनेश यादव है. आरोपित के विरुद्ध नवगछिया न्यायालय से वारंट निर्गत है. रंगरा थानाध्यक्ष ने आरोपित को चापर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version