bhagalpur news. संडे को नहीं हुई सफाई, सड़कों पर बिखरा रहा कूड़ा
शहर में रविवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. कई वार्डों में सफाई एजेंसी की सफाईकर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण मुख्य सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहा
शहर में रविवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. कई वार्डों में सफाई एजेंसी की सफाईकर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण मुख्य सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहा. संडे की छुट्टी के चलते नगर निगम की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी. खलीफाबाग, तातारपुर, मोजाहिदपुर, बरारी, तिलकामांझी, मिरजाहाट रोड जैसे व्यस्त इलाकों में कूड़े का अंबार लगा रहा. नालियां जाम रही और सड़कों पर कूड़े के ढेर से दुर्गंध फैलती रही. बाजार क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों और दुकानदारों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
