bhagalpur news. संडे को नहीं हुई सफाई, सड़कों पर बिखरा रहा कूड़ा

शहर में रविवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. कई वार्डों में सफाई एजेंसी की सफाईकर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण मुख्य सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहा

By ATUL KUMAR | October 20, 2025 12:41 AM

शहर में रविवार को नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. कई वार्डों में सफाई एजेंसी की सफाईकर्मी नहीं पहुंचे, जिसके कारण मुख्य सड़कों और गलियों में कूड़े का अंबार लगा रहा. संडे की छुट्टी के चलते नगर निगम की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गयी. खलीफाबाग, तातारपुर, मोजाहिदपुर, बरारी, तिलकामांझी, मिरजाहाट रोड जैसे व्यस्त इलाकों में कूड़े का अंबार लगा रहा. नालियां जाम रही और सड़कों पर कूड़े के ढेर से दुर्गंध फैलती रही. बाजार क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों और दुकानदारों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा.

लोगों ने कहा कि त्योहार के समय सफाई व्यवस्था और दुरुस्त होनी चाहिए थी, लेकिन सफाई कर्मी नदारद रहे. कई जगहों पर नालों से पानी सड़क पर बहने लगा, जिससे स्थिति और बदतर हो गयी. जबकि, नगर सरकार और निगम प्रशासन दोनों ने दावा किया था कि दीपावली पर सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होगी. निगम कर्मी की मानें, तो सोमवार सुबह विशेष टीम लगाकर सफाई करायी जायेगी. शहरवासियों का कहना रहा कि अगर मेयर डॉ बसुंधरा लाल और नगर आयुक्त ने दावा किया है, तो उन्हें यह देखनी चाहिए कि संडे को सफाई हुई है या नहीं. लोगों ने निगम प्रशासन से मांग की है कि संडे और त्योहारों के दिन भी सफाई व्यवस्था नियमित रखी जाये, ताकि शहर की स्वच्छता प्रभावित न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है