bhagalpur news. एक्टू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में आज से
महंगाई, बेरोजगारी व मजदूरी में गिरावट, संविधान व लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, आतंक-नफरत और विनाशकारी कंपनी व पुलिसराज आदि के सवाल पर रांची में 15 व 16 जून को एक्टू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.
By ATUL KUMAR |
June 15, 2025 1:05 AM
...
महंगाई, बेरोजगारी व मजदूरी में गिरावट, संविधान व लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, आतंक-नफरत और विनाशकारी कंपनी व पुलिसराज आदि के सवाल पर रांची में 15 व 16 जून को एक्टू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसमें भागलपुर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मुक्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष वी शंकर, राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी एवं देश के अन्य राज्यों के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए रांची प्रस्थान करते हुए एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने केंद्र और कई राज्य सरकारों के सहयोग से कॉरपोरेटों व नियोक्ताओं के वर्ग द्वारा मजदूरों पर हमले जारी रखने का आरोप लगाया. कहा कि कार्य के घंटे एकतरफा बढ़ाये जा रहें हैं. वैधानिक न्यूनतम मजदूरी और सामाजिक सुरक्षा का उल्लंघन किया जा रहा है. मजदूरों की छंटनी बेरोकटोक किये जा रहें हैं. बिना वजह मजदूर संगठनों का निबंधन तक खारिज किया जा रहा है. देश का मजदूर वर्ग इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है