Bhagalpur news गणित विषय नहीं, जीवन को व्यवस्थित ढंग से समझने की कला

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस को उत्साह और प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया.

By JITENDRA TOMAR | December 22, 2025 11:49 PM

सुलतानगंज सरस्वती विद्या मंदिर अजगैवीनाथधाम में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती राष्ट्रीय गणित दिवस को उत्साह और प्रेरणादायी वातावरण में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त एचएम बालगोविंद सिंह, मृणाल कुमार, अभय कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ की. प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत व परिचय कराते हुए कहा कि गणित केवल विषय नहीं, बल्कि जीवन को व्यवस्थित ढंग से समझने की कला है. मुख्य अतिथि ने कहा कि गणित दिवस का आयोजन विद्यार्थियों की तार्किक सोच, विश्लेषण क्षमता और मानसिक विकास को मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से गणित की कठिन से कठिन समस्याएं सरल बन जाती है. कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार व सौरव सुमन के संयोजन में भैया-बहनों के लिए रोचक गणित प्रतियोगिता करायी गयी. गणित दौड़ और गणित क्विज में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता कुमारी, पम्मी रानी, रंजना कुमारी, मीठी रानी, माला कुमारी, राजेश कुमार, सुनील कुमार एवं अभिनंदन की सक्रिय सहभागिता रही.

नवोदय में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

नारायणपुर पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया. प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि भारत की धरती पर ऐसे असाधारण प्रतिभाशाली लोग हुए, जिन्होंने गणित के क्षेत्र में दुनिया की सोच बदल दी. गणित को केवल अंकों का खेल नहीं, बल्कि ईश्वरीय अनुभूति बना दिया. विद्यालय में गणित से संबंधित कई कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों ने भाग लिया. छात्रा सृष्टि कुमारी व छात्र अभिषेक कुमार भाषण प्रतियोगिता में अव्वल रहे. शिक्षक अजीत कुमार ने बताया कि राज्यस्तर पर रामानुजन टैलेंट सर्च परीक्षा में विद्यालय के चार छात्र चयनित हुए हैं. गणित को मजबूती प्रदान करने के लिए गणित के शिक्षक अभिमन्यु कुमार, आरएस राणा व कृष्ण सरकार लगे रहते हैं. कार्यक्रम में बीसी झा, अमूल्य वर्मा, अजीत कुमार, पशुपतिनाथ पांडेय, आरके सिंह, नवनीत शुभम, प्रेक्षा शर्मा सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है