शराब के नशे में गाली गलौज व मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

शराब के नशा में गाली गलौज व मारपीट के आरोपित को खरीक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 1:09 AM

नवगछिया. शराब के नशा में गाली गलौज व मारपीट के आरोपित को खरीक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित खरीक थाना तेलघी का मदन कुमार सिंह है. खरीक थाना की पुलिस ने बताया कि शराब के नशा में अमन कुमार सिंह व उनके परिवार के सदस्य के साथ गाली गलौज व मारपीट की. सूचना पर गश्ती टीम मौके पर पहुंच कर मदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई. आरोपित के विरुद्ध खरीक थाने में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.कहलगांव के कनीय विद्युत अभियंता सह अभिनिर्धारण पदाधिकारी आनंद कुमार, विद्युत आपूर्ति शाखा एकचारी ने कहलगांव थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहलगांव थाना क्षेत्र के पकड़तल्ला के स्व बैजनाथ मंडल के पुत्र नागेश्वर मंडल को अभियुक्त बनाया गया हैं. गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गयी थी. उन्हें बिजली चोरी करते पकड़ा गया है. छापेमारी दल में कनीय विद्युत अभियंता के अलावा विपिन कुमार, विकास कुमार मानव बल शामिल थे. कहलगांव शहर में एक बार फिर बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. शनिवार को हाट से सब्जी खरीदने गये कहलगांव नाथ कॉलोनी वार्ड 16 के संजीव कुमार जायसवाल की बाइक को चोर लेकर फरार हो गया है. उन्होंने कहलगांव थाने में मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने लिखा है कि शनिवार की शाम करीब छह बजे मैं हाट के पास कृष्ण बाबू ग्राउंड के पास अपनी बाइक खड़ी कर सब्जी लेने गया था. जब सब्जी लेकर वापस आया, तो उक्त स्थान पर बाइक नहीं थी. नवगछिया अरमान बर्तन भंडार में मिक्सी चोरी करते युवक को दुकानदार ने रंगेहाथ पकड़ा. दुकानदार ने युवक से मारपीट भी की. कुछ दुकानदारों ने बीच बचाव किया, तो युवक को छोड़ दिया. अरमान बर्तन भंडार के संचालक ने बताया कि पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है. युवक तेतरी का बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version