महर्षि मेंहीं की 140वीं जयंती मनायी, निकाली प्रभात फेरी

महर्षि मेंहीं की 140वीं जयंती मनायी गयी. सत्संग मंदिर नवगछिया से सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:49 PM

नवगछिया. संतमत सत्संग मंदिर नवगछिया में महर्षि मेंहीं की 140वीं जयंती मनायी गयी. सत्संग मंदिर नवगछिया से सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी में जगह-जगह सत्संग प्रेमियों की ओर से नींबू-पानी, शरबत, खीर, बिस्कुट से सेवा दी गई. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया की ओर से महाराज जी चौक पर शरबत की व्यवस्था थी. मंदिर पहुंचने पर स्तुति प्रार्थना व सदग्रंथ पाठ सुबह 9:00 बजे हुआ. पुष्पांजलि 10:00 बजे व भंडारा 11:00 बजे हुआ. दोपहर 2:00 बजे से सत्संग का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में फूल बाबा, संतोष कुमार कनोडिया, नरेंद्र कुमार, विरेन्द्र यादव, अजय किशोर यादव, मंगल कुमार, शशीधर साह, सुंदर पोद्दार, राजेश कुमार शाह, अशोक केडिया, गोपी यादव, अनिल यादव, उपेंद्र यादव, गोपाल यादव, पीतांबरी देवी, राजू गुप्ता, उमेश चंद्र पटेल, वशिष्ठ यादव, पुस्कर यादव, श्रीधर शर्मा, अरुण मावंडिया, सुनिल जोशी आदि संतमत सत्संग के प्रेमी लगे हुए थे. पीरपैंती के बाराहाट के मुरली पहाड़ी स्थित महर्षि मेंहीं योग सेवा आश्रम में बुधवार को स्वामी सदानंद उर्फ मिश्री बाबा के नेतृत्व में परम पूज्य स्वामी महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जयंती श्रद्धा व भक्तिभाव से मनायी गयी. भक्तों ने गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली. कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंन्हा, परमानंद केजरीवाल, मुकेश आजाद, मणि प्रसाद मंडल, डॉ योगेश कौशल, गुरुदेव साह, हरिदयाल रविदास, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार पासवान, मुन्ना साह, कौशल, प्रवीण साह मौजूद थे. स्वामी मिश्री बाबा ने गुरु महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शोभायात्रा, पुष्पांजलि, भजन-कीर्तन व महर्षि मेंहीं के जीवन दर्शन पर प्रवचन, भंडारा हुआ. स्वामी भागवतानंद ने कहा कि कुप्पाघाट में साधना के दौरान 18 महीने में गुरु महाराज ने ईश्वर से साक्षात्कार किया. शिवनाथ बाबा ने कहा कि महर्षि मेंहीं के उपदेशों से विश्व शांति संभव है. प्रमुख रश्मि कुमारी ने कहा कि महर्षि मेंहीं की भक्ति मुझे विरासत में मिली है. प्रताप नारायण राय ने कहा कि यह आश्रम नहीं सिद्धपीठ है. मौके पर अरविंद साह, उषा देवी, वीरेंद्र गुप्ता, शशि गुप्ता, विजय साह, दशरथ साह, प्रशांत साह, अवधेश साह, सुबोध साह, रामचंद्र तांती, योगेन्द्र यादव, पूनम बाई, नीतू कुमारी, ओमराम, हेगुरु, बोलोबम, शांति दासी, रामाशीष ठाकुर, मंजू देवी मौजूद थीं. सुलतानगंज. सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नगर भ्रमण कर शोभायात्रा ध्वजागली पहुंची, जहां भव्य स्वागत किया गया. शोभायात्रा चौक बाजार के समीप सत्संग गली महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंची. स्वामी रघुनंदन बाबा ने परमंहस जी महाराज के बारे में विस्तार से बताया. भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. प्रखंड के पैन, अबजूगंज, बैकटपुर, मिरहट्टी, गनगनिया आदि स्थानों पर भी शोभायात्रा निकाल स्तुति, विनती, सत्संग व प्रवचन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version