श्रावणी मेला के पूर्व बचे फुटकर विक्रेता को मिलेगा ऋण

श्रावणी मेला के पूर्व फुटकर विक्रेता को ऋण मुहैया कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:57 PM

सुलतानगंज. नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को पीएम स्व निधि व डेएनयूएलएम को लेकर बैंकर्स के साथ बैठक हुई. कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ. सभापति राजकुमार गुड्डू ने लाभुकों को ससमय योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. लंबित आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में श्रावणी मेला के पूर्व फुटकर विक्रेता को ऋण मुहैया कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. पीएम स्वनिधि के तहत व्यवसाय को लेकर ऋण मिलने के बाद तेजी से कार्य होगा. ईओ ने मेला के पूर्व सभी बैंक प्रबंधक से पेंडिंग ऋण के आवेदन को क्लियर करने का निर्देश दिया. नगर मिशन प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि 1328 फुटकर विक्रेता का सर्वे किया गया है. 812 का सलेक्शन व 669 को ऋण दिया गया है. शेष 143 को ऋण देना है.समूह ऋण सीसीएल 18 को देना है. बैठक में विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

एंटी टेररिज्म डे का आयोजन

नवगछिया जीबी महाविद्यालय नवगछिया में एनएसएस यूनिट एक की ओर से एंटी टेररिज्म डे का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल की अध्यक्षता व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा के नेतृत्व में किया गया. प्रभारी प्राचार्य ने आतंकवाद पर विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को आतंकवाद विरोध की शपथ दिलायी . कार्यक्रम को डॉ चंदा व डॉ ममता ने भी संबोधित किया. नंदिनी शाहिदा, शिवम ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये. घनश्याम ने आतंकवाद पर रोशनी डाली. उपस्थित लोगों ने बताया कि आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं है. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्यप्रियदर्शी, प्रो मुसर्रत हुसैन, प्रो अमित आलोक, प्रिंस कुमार, मुकेश कुमार, स्वयंसेवक प्रणव, जुगनू, पुष्पा, साक्षी, मोनिका, डाली, निशा, आंचल, आयुष, गौरव, ओम शंकर उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version