वकील पिता-पुत्र की हत्या के विरोध काला बिल्ला लगा किया कार्य
छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या को लेकर नवगछिया के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया
छपरा में वकील पिता-पुत्र की हत्या को लेकर नवगछिया के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया. बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के निर्देशानुसार बुधवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया के समस्त अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर न्यायिक कार्य किया. पांच दिन पूर्व छपरा जिला न्यायालय के अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव व उनके पुत्र सुनील यादव को घर से छपरा न्यायालय आने के क्रम में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. इस जघन्य अपराध के लिए बिहार के समस्त अधिवक्ताओं में रोष है. समस्त बिहार के अधिवक्ता ने काला बिल्ला लगा कर न्यायिक कार्य किया. नवगछिया के अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा की है. अपराधियों को सजा देने की मांग की है. मौके पर जय नारायण यादव, अजीत कुमार, रजनीश कुमार सिंह, नंदलाल यादव, परमानंद शाह, ललन मंडल, कृष्ण कुमार आजाद सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे.
मारपीट का आरोप लगा दर्ज करायी प्राथमिकी
गनौल के जनार्दन सहनी का पुत्र प्रकाश सहनी ने मारपीट का आरोप लगा गांव के ही यदुनंदन चौधरी का पुत्र शंकर चौधरी्र गांव के ही सुनील कुमार सहित खगड़िया जिला के पसराहा थानान्तर्गत बाबा स्थान कोरचक्का के जोगी सहनी का पुत्र भुकल सहनी, शिवधारी सहनी का पुत्र सुधीर सहनी, धनिक लाल सहनी का पुत्र विक्की सहनी, जनार्दन सहनी का पुत्र मनीष कुमार पर भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.बाइक के धक्के से महिला गंभीर रूप से जख्मी
गोपालपुर में अज्ञात बाइक सवार के धक्का मारने से तिनटंगा करारी के श्रीकांत यादव की पत्नी फूलन देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर ले गये. चिकित्सक डाॅ सुधांशु कुमार ने इलाज किया. उक्त महिला शाम को टहल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
