bhagalpur news. स्नातक : प्रथम मेधा सूची से नामांकन का अंतिम दिन आज

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में प्रथम मेधा सूची से नामांकन का अंतिम दिन गुरुवार को है.

By ATUL KUMAR | June 5, 2025 1:55 AM

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में प्रथम मेधा सूची से नामांकन का अंतिम दिन गुरुवार को है. इसके बाद दूसरी मेधा सूची जारी की जायेगी. बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि बुधवार तक कॉलेज में ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन करीब छह सौ हुआ है. टीएनबी कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार सात सौ से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया. एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि अबतक पांच सौ से अधिक छात्राओं ने नामांकन लिया है. उधर, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रथम मेधा सूची से नामांकन के बाद सभी कॉलेजों से दस्तावेज मांगा गया है. कॉलेजों से दूसरी मेधा सूची जारी करने का पूर्व में ही निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है