Bhagalpur news बैंक से जुड़ बचत की आदत डालें : शाखा प्रबंधक

सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित यूको बैंक शाखा में मंगलवार को बैंक का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया.

By JITENDRA TOMAR | January 7, 2026 1:07 AM

सुलतानगंज स्टेशन रोड स्थित यूको बैंक शाखा में मंगलवार को बैंक का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रो ललित नारायण मंडल तथा नप की उप सभापति नीलम देवी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया संजीव कुमार सुमन ने किया. शाखा प्रबंधक निकिता कुमारी ने अतिथियाें व ग्राहकों का स्वागत कर यूको बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोग बैंक से जुड़ कर बचत की आदत डालें, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके. कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश, दीपक कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर कुमार सहित कई सम्मानित ग्राहक मौजूद थे. इधर यूको बैंक घोघा शाखा में स्थापना दिवस मनाया गया. शाखा के प्रबंधक अमित कुमार शर्मा, धीरज कुमार, रवि रंजन, सुदामा मिश्रा, विमल कुमार, संजय कुमार ने संयुक्त रूप से केक काट कर स्थापना की खुशी नियमित ग्राहकों के साथ साझा किया. मौके पर बलराम यादव, छवि चौधरी, भोला शर्मा, गजेंद्र प्रसाद दुबे व जीविका समूह की महिलाएं उपस्थित थी.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

सुलतानगंज प्रखंड के मिरहट्टी गांव में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन मंगलवार को किया गया. जिप सदस्य अरुण दास, रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल व पंचायत मुखिया अशोक यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. रेफरल अस्पताल प्रभारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों की सभी प्रकार की प्राथमिक जांच कर आवश्यक दवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से ग्रामीणों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि आरोग्य मंदिर में चिकित्सकों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि ग्रामीणों को नियमित व बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारंभ से मिरहट्टी गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया. उद्घाटन कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक रमण कुमार सिंह सहित सीएचओ, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है