Bhagalpur news जीविका दीदियों ने मनमानी के खिलाफ दिया आवेदन
जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार की राशि के एंट्री को लेकर हो रही दिक्कतों से परेशान होकर बैठक की.
पीरपैंती प्रखंड की हरदेवचक पंचायत और रिफातपुर सिमानपुर पंचायत से जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाली 10 हजार की राशि के एंट्री को लेकर हो रही दिक्कतों से परेशान होकर बैठक की. इसमें मनोकामना संस्कार मंडपम के निदेशक इंद्रजीत मिश्र और सीएम रेखा देवी ने आरोप लगाया कि 31 तारीख को इस योजना की आखिरी डेट है. पहले से जो फार्म जमा है उसकी एंट्री को लेकर कोई भी रिसीविंग नहीं दी गयी है. ऐसे में सीएम के पास जीविका दीदियों को लेकर कोई भी जवाब नहीं रहता जब वे पूछती है कि उनके फॉर्म का क्या हुआ? सीएम रेखा देवी के नेतृत्व में लगभग 50 की संख्या में जीविका दीदियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन करते हुए बीडीओ अभिमन्यु कुमार को आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से जल्द एंट्री करने की गुहार लगाई. बीडीओ अभिमन्यु कुमार ने जीविका बीपीएम को निर्देश दिया कि जल्द एंट्री कर कर सभी को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्कीम का लाभ दिया जाए. वहीं इंद्रजीत मिश्र ने बताया कि कल आखिरी तारीख है. कई जीविका दीदियों की एंट्री को लेकर सही तरीके से जानकारी नहीं दी जा रही थी.
नवगछिया क्रिकेट लीग के दूसरे चरण का चयन कैंप
नवगछिया क्रिकेट लीग का दूसरे चरण का चयन शिविर आज तेतरी मैदान नवगछिया में आयोजित की गयी. उद्घाटन नवगछिया क्रिकेट लीग बोर्ड के अध्यक्ष सरोज झा ने किया. मौके पर नवगछिया क्रिकेट लीग के संयोजक घनश्याम प्रसाद सचिव संतोष कुमार, अशोक सिंह, मुकेश सिंह ,सूरज लाठ ,अजेस साहू,बबलू कुमार राम लखन आदि उपस्थित थे. आज नवगछिया प्रखंड एवं खरीक प्रखंड के कुल 75 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंतिम चरण का चयन शिविर तीन जनवरी को तेतरी मैदान में होगा. शिविर में बिहपुर एवं नारायणपुर प्रखंड के रजिस्टर्ड खिलाड़ी भाग लेंगे.आम के पेड़ से लटका मिला प्रवासी मजदूर का शव
बिहपुर औलियाबाद लक्ष्मण बाग के समीप मड़वा मौजा स्थित मो जहांगीर के खेत में लगे आम के पेड़ से मंगलवार की सुबह 50 वर्षीय व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला है. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के शिवकुमार राम के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. शव की स्थिति को देख कर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस जांच कर रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम बुलायी गयी, जिसने मौके से साक्ष्य संकलन किया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
