Bhagalpur News: छात्र-छात्राओं को दी गयी डीआरसीसी में संचालित योजनाओं की जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी गयी डीआरसीसी में संचालित योजनाओं की जानकारी

By SANJIV KUMAR | September 5, 2025 1:12 AM

भागलपुर. डीआरसीसी में संचालित योजनाओं से संबंधित जानकारी देने के लिए ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जन जागरूकता अभियान के तहत गांव की गली, मुहल्ले, कस्बे आदि में लाउडस्पीकर व पंपलेट द्वारा प्रचार किया जा रहा है. गुरुवार को राधोपुर, जयरामपुर, खैरपुर आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया गया. डीआरसीसी प्रबंधक रवि रंजन कुमार, गोविंद कुमार (पीएमयू लीड), कन्हैया कुमार, नीरज कुमार ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी. मौके पर गिरी रंजन कुमार (एएमएस) व सुबोध कुमार रमानी (एसडब्ल्यूओ) ने नगरह पंचायत व जीबी कॉलेज नवगछिया में जाकर योजना से संबंधित जानकारी दी. बताया गया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार सहायता करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है