Indian Railways / IRCTC / Train News : बिहार से पुणे के लिए चलेगी अतिरिक्त दो ट्रेनें, लोकमान्य तिलक के लिए भागलपुर से 29 को खुलेगी स्पेशल

यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 01471 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को पुणे से शाम 5:40 बजे प्रस्थान कर 28 को रात 9:25 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं और अगली तिथि को रात 12:40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar | April 26, 2021 9:09 AM

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दानापुर तथा भागलपुर के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 01471 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल को पुणे से शाम 5:40 बजे प्रस्थान कर 28 को रात 9:25 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं और अगली तिथि को रात 12:40 बजे दानापुर पहुंचेगी.

वापसी में 01472 दानापुर–पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को सुबह 5:00 बजे दानापुर से खुलकर 08:30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 30 अप्रैल को सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी.

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मनिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी. इसमें एसी सेकेंड क्लास के तीन, एसी थर्ड क्लास के 01, स्लीपर के 03 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जायेंगे.

01469 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

01469 पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 अप्रैल को पुणे से शाम 4:10 बजे प्रस्थान कर 29 अप्रैल को सुबह 9:25 बजे सासाराम, 11:30 बजे गया, शाम 6:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 01470 भागलपुर-पुणे स्पेशल 29 अप्रैल को शाम 10.00 बजे भागलपुर से खुलेगी और एक मई को सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी.

01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर 29 को

तीसरी ट्रेन 01241 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान कर 30 अप्रैल को शाम 3:50 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, शाम 4:55 बजे सासाराम, शाम 7:00 बजे गया, रात 11:20 बजे किऊल रुकते हुए 01 मई को रात 02:10 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01242 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिलस समर स्पेशल 01 मई को सुबह 05:45 बजे भागलपुर से खुलकर 06.50 बजे जमालपुर, 08.00 बजे किऊल, 11.55 बजे गया, दोपहर 1:50 बजे सासाराम, शाम 03:20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.

यहां से यह गाड़ी विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 02 मई को 5:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिलस पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मनिकपुर आदि स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version