bhagalpur news. बच्चों का समूह नृत्य से मोहा लोगों का मन
बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छठ महापर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी. बच्चों के एक समूह ने जहां परंपरागत छठ गीतों की मनमोहक प्रस्तुति से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. वहीं, दूसरे समूह ने उसी गीत पर सुंदर समूह नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. छठ महापर्व की कुछ झलकियां बच्चों ने प्रस्तुत की. इसमें कनिका, काव्या, राशी, तासु, अनन्या, रूद्र, उत्कर्ष, नाव्या, प्रांजल, तन्मय, तनीषा, आयाति आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ विमलेश झा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने सभी को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दीपावली मनानी चाहिए. कहा कि सूर्योपासना हमें प्रकृति से जुड़े रहने और जीवन में संतुलन बनाये रखने का संदेश देती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रगति मिश्रा, आशीष कुमार दास, सुजीत कुमार मंडल, अभिषेक शर्मा, अभिनव कुमार, प्रिया कुमारी, रफत जहां खानम, विरेन्द्र प्रकाश सिंह, पूनम सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
