TMBU News: स्नातक सेमेस्टर टू परीक्षा : मोबाइल से नकल करते दो निष्कासित

स्नातक सेमेस्टर टू परीक्षा : मोबाइल से नकल करते दो निष्कासित

By SANJIV KUMAR | September 16, 2025 12:40 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर टू की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. पहले ही दिन टीएनबी कॉलेज सेंटर पर मोबाइल से नकल करते हुए दो विद्यार्थी निष्कासित कर दिये गये. टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा थी. दो विद्यार्थियों को लगातार चेतावनी दी जा रही थी लेकिन बार-बार मोबाइल से नकल कर रहा था. ऐसे में परीक्षा एक्ट के तहत दोनों विद्यार्थियों को निष्कासित किये गये हैं. दोनों विद्यार्थी मारवाड़ी कॉलेज के हैं. उधर, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि 23 कॉलेज केंद्रों पर करीब 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ सेंटर को छोड़ कर परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है