Bhagalpur news एनएन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं का निःशुल्क नीट कोचिंग में चयन
एनएन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने बिहार सरकार की ओर से संचालित निशुल्क नीट तैयारी कोचिंग में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है
सुलतानगंज एनएन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने बिहार सरकार की ओर से संचालित निशुल्क नीट तैयारी कोचिंग में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. दो छात्राओं के चयन से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. उप प्रधानाचार्य विद्यांचल चौबे ने बताया कि चयनित छात्राओं में मुस्कान कुमारी व दिव्यांशिका गुप्ता है. यह निशुल्क नीट कोचिंग योजना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए संचालित की जा रही है, जिसमें चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया गया है. छात्राओं ने अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से यह सफलता हासिल की है. मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनिमेष दुबे, प्रधानाचार्य अनामिका दुबे, उप प्रधानाचार्य विद्यांचल चौबे ने चयनित छात्राओं को बधाई दे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों, विशेषकर छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आत्मविश्वास व सही दिशा प्रदान करना है. एनएन इंटरनेशनल स्कूल लगातार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करता रहा है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रखेगा.
नव निर्मित नाला जाम, जल जमाव से लोग परेशान
सुलतानगंजं नप क्षेत्र के वार्ड एक में नव निर्मित नाले के जाम होने व जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. एनएच-80 अपर रोड, वार्ड एक महाजन टोला में नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपर रोड के सन्नी चौधरी ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उन्होंने बताया कि एनएच-80 के पास स्थित नाले का निर्माण लगभग छह माह पूर्व कराया गया था. करीब पांच फीट चौड़ा नाला पूरी तरह जाम हो चुका है. नाले का पानी सड़क पर बहते हुए लोगों के घरों के दरवाजे तक जमा हो गया है. जल जमाव, दुर्गंध व मच्छरों के प्रकोप से संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से मांग की है कि नाले की अविलंब मशीन अथवा सफाई कर्मियों से सफाई करा नाले के बहाव में आ रही बाधाओं को दूर कर पानी के सुचारु निकास की व्यवस्था की जाए, ताकि लोगों को जल जमाव से राहत मिल सके.रेफरल अस्पताल से दो महिला मरीज रेफर
सुलतानगंज. रेफरल अस्पताल में बुधवार को बेहोशी की हालत में लायी गयी शिवनंदनपुर की नूनवती देवी (53) व सांस की समस्या व खून की कमी से ग्रसित देवधा, बाथ की उर्मिला देवी (65) का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मरीजों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करा आगे की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
