bhagalpur news. सड़क हादसे में घायल पांच वर्षीय बच्ची की इलाज के क्रम में मौत

रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टॉवर चौक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है

By ATUL KUMAR | October 30, 2025 1:08 AM

रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टॉवर चौक के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. मालूम हो कि बच्ची मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कपसिया गांव निवासी राजू यादव की पांच वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी है. बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में मृतका की मां उमा देवी ने बरारी पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है, जिसमें ट्रैक्टर चालक को आरोपित बनाया है. बताया कि छठ पर्व पर मेले में शरीक होने खुशी और उसका भाई बबलू दोनों भवानीपुर आये थे. मंगलवार को घर के पास ही खेलने के क्रम में ट्रैक्टर चालक ने धक्का मार दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. खुशी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल तुरंत ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. यहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद ही मृत्यु हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है