bhagalpur news. मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर डूबने से बच्ची की मौत
प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर शुक्रवार की सुबह महापर्व छठ को लेकर स्नान करने आयी बच्ची की डूबने से मौत हो गयी
प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर शुक्रवार की सुबह महापर्व छठ को लेकर स्नान करने आयी बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बच्ची दादी गुजो देवी व बड़ी मां इंदु देवी के साथ स्नान करने आयी थी. घाट बना रहे युवकों में मधुरापुर के सुमन साह व कुंदन साह ने बताया कि घाट पर अलग-अलग समय में तीन बच्चे डूब रहे थे, जिसे तत्परता से बचाया गया. सुबह साढ़े नौ बजे के करीब खरीक थाना क्षेत्र के सुरहा चोरहर निवासी संजय साह की पुत्री रिया कुमारी (8) भी डूब गयी. स्थानीय लोगों व नाविक विजय मल्लाह की मदद से बाहर निकाला गया. उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया गया, जहां डाॅ रानी कुमारी ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे पुअनि हरिश्चंद्र उपाध्याय ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, बच्ची के पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. मां चंदा देवी, बड़ा पापा विजय साह समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. मृतका दो भाई व दो बहनों में दूसरे स्थान पर थी. वह कन्या मध्य विद्यालय दयालपुर में तीसरी कक्षा की छात्रा थी. चोरहर के मुखिया ब्रजेश मंडल व समाजसेवी रंजीत कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
