Bhagalpur news घोघा में सात घंटे लगा रहा जाम, लोग परेशान
घोघा में बुधवार को सात घंटे जाम लगा रहा .जाम से आम यात्री, दुकानदार, तीन पहिया चालक, ट्रक चालक, स्कूली बस, एंबुलेंंस सभी परेशान रहे.
घोघा में बुधवार को सात घंटे जाम लगा रहा .जाम से आम यात्री, दुकानदार, तीन पहिया चालक, ट्रक चालक, स्कूली बस, एंबुलेंंस सभी परेशान रहे. प्रशासन ने प्रयास कर वन वे परिचालन चालू रखा. सुबह 7:00 बजे से जाम लगना शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ. पीपा पुल व शंकरपुर लहोरी पुल के बीच पांच किलोमीटर के दायरे में एनएच-80 मुख्य मार्ग पर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहने जाम में फंसे रहे. स्कूली बस व एंबुलेंस भी जाम का शिकार हो गये. तिनपहिया वाहन भी जाम से दिन भर ऑटो स्टैंड में लगे रहे. ऑटो चालक, सुनील सहनी, मुकेश मंडल, केदार मंडल ने बताया कि जाम से बोहनी तक नही हो सकी. मुख्य मार्ग पर जाम का दायरा घोघा से ममलखा तक तक लगा रहा. एनएच-80 मुख्य मार्ग पर लगे जाम से एसएच-84 घोघा-पंजवारा मार्ग पर भी गाड़ियों का दवाब बना रहा. घोघा पुलिस ने बेतरतीब लगे वाहनों को व्यवस्थित कर 2:30 बजे परिचालन शुरू कराया.
मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा
जगदीशपुर मध्य विद्यालय जगदीशपुर में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. छात्रों ने स्लोगन, चित्र और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक और आकर्षक बना दिया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने छात्रों से कहा कि “मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति को केवल उसके मानव होने के नाते स्वतः प्राप्त होते हैं. यह अधिकार जाति, लिंग, राष्ट्रीयता और धार्मिक मान्यताओं से परे होते हैं और सभी को समानता तथा गरिमा प्रदान करते हैं.” उन्होंने जीवन, स्वतंत्रता, शिक्षा, विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रमुख मानवाधिकार बताते हुए कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत कोई भी छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी भी संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर सकता है. कार्यक्रम में शिक्षक अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी, प्रतिमा मिश्रा, भारती कुमारी, तथा प्रशिक्षु सत्यम, बादल, नसीम, तौसीफ, दिवाकर, अंकित, बबलू और राजा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
