bhagalpur news. विक्रमशिला और गरीब रथ घंटों देरी से पहुंची, यात्री बेहाल

शनिवार को भागलपुर आने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

By ATUL KUMAR | June 8, 2025 12:48 AM

शनिवार को भागलपुर आने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनें विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस जो सुबह 8.15 बजे भागलपुर पहुंचने वाली थी, वह दोपहर 12.56 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. इसी तरह आनंद विहार से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस जिसका निर्धारित समय सुबह 11.00 बजे था, वह दोपहर 3.02 बजे स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण गर्मी में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं विशेष रूप से परेशान रहे. यात्रियों ने रेलवे से ट्रेनों के समय पर संचालन सुनिश्चित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है