bhagalpur news. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अर्घ के दिन पहुंचेंगे भागलपुर

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह शनिवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे

By ATUL KUMAR | October 26, 2025 12:32 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह शनिवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचेंगे. पटना आगमन के पश्चात रविवार को बक्सर जाकर छठ महापर्व के अवसर पर व्रतधारियों के बीच पूजा करेंगे. कहा कि वह पहले अपने कर्मक्षेत्र बक्सर में अर्घ अर्पित करेंगे उसके बाद अपने भागलपुर में छठ व्रतियों के बीच दूसरा अर्घ देंगे. भागलपुर प्रवास के दौरान वह सभा एवं बैठक के माध्यम से जनसंपर्क और चुनावी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. इसके बाद प्रथम चरण से लेकर द्वितीय चरण तक बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान चलायेंगे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बिहार की जनता पुनः एनडीए पर अपना भरोसा जतायेगी. बिहार में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है