Bhagalpur news टेंट गोदाम में लगी आग, 15 लाख की संपत्ति राख

सीतारामपुर वार्ड 19 सरस्वती टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों के आग लगा दी है. इस घटना में गोदाम में रखे डेकोरेशन व टेंट हाउस से संबंधित लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये

By JITENDRA TOMAR | December 31, 2025 12:43 AM

सुलतानगंज नप क्षेत्र के सीतारामपुर वार्ड 19 सरस्वती टेंट हाउस के गोदाम में सोमवार की देर रात असामाजिक तत्वों के आग लगा दी है. इस घटना में गोदाम में रखे डेकोरेशन व टेंट हाउस से संबंधित लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित टेंट हाउस संचालक पंकज कुमार ने सुलतानगंज थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही कुछ दबंगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि टेंट हाउस का व्यवसाय लंबे समय से कर रहे हैं. सोमवार की देर रात उनके घर के पीछे स्थित गोदाम में आरोपितों ने जानबूझकर आग लगा दी, जिससे लाइट, टेंट, सजावटी सामग्री सहित पूरा सामान जल गया. प्रारंभिक आकलन में लगभग 15 लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था. पीड़ित ने बताया कि 29 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे दुकान से घर लौटने के समय तीन आरोपिताें व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने उन्हें रेफरल अस्पताल सुलतानगंज ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर किया गया. ठंड से वह घर लौट आये. उसी रंजिश में रात के समय आरोपितों ने गोदाम में आग लगा दी. इससे पहले भी आरोपितों ने उनकी दुकान पर मारपीट और लड़की से छेड़छाड़ की थी, जिसको लेकर 24 नवंबर को सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उस मामले में एक आरोपित फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. पीड़ित ने इसी केस को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही है. पीड़ित ने आग लगाने की घटना में छह नामजद व अन्य असामाजिक तत्वों के घटना को अंजाम देने की बात कही है. पुलिस से कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है