bhagalpur news. फुटबॉल चैलेंज टूर्नामेंट के फाइनल में फरका टीम विजयी

हाई स्कूल मैदान ममलखा में बुधवार को 42वें चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फरका सबौर बनाम कैथपुरा के बीच खेला गया

By ATUL KUMAR | October 23, 2025 12:01 AM

हाई स्कूल मैदान ममलखा में बुधवार को 42वें चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फरका सबौर बनाम कैथपुरा के बीच खेला गया. इसमें फरका की टीम ने खेल के 27वें मिनट में पहला गोल किया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक रहा और खेल के दूसरे हाफ में फरका की टीम ने दूसरा गोल कर अजेय बढ़त प्राप्त कर ली. खेल समाप्त होने तक कैथपुरा की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार इस फाइनल मुकाबले में फरका की टीम 2:0 से विजयी घोषित हुई. उद्घाटन भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने किया. मैच में रेफरी की भूमिका में मनोज थे. मुकाबले को देखने के लिये अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, अलग-अलग पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि, सबौर उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल, जयकरण पासवान, राजेंद्र मंडल, अभिषेक अर्णव, ममलखा पंचायत के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य आदि थे. टूर्नामेंट का आयोजन काली पूजा समिति ममलखा के तत्वाधान में जॉइंट स्पोर्ट्स क्लब ममलखा के द्वारा किया गया था. कमेटी के सभी सदस्य एवं मेला संरक्षक शंकर मंडल का आयोजन योगदान रहा. मंच पर समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया. स्वागतकर्ता के रूप में रामकृष्ण थे. साथ ही काली पूजा पर मध्य विद्यालय ममलखा में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. टूर्नामेंट को देखने के लिये दस हजार से ज्यादा दर्शक मैदान पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है