bhagalpur news. बीडीओ ने दो विद्यालय प्रधानाध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुलतानगंज संजीव कुमार ने दो विद्यालय प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है

By ATUL KUMAR | October 24, 2025 11:42 PM

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सुलतानगंज संजीव कुमार ने दो विद्यालय प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. निरीक्षण में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की कमी पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है. जानकारी के अनुसार, बीडीओ ने मवि खेरैहिया हरियो के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार और मध्य विद्यालय खुटाहा के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार मंडल को नोटिस जारी किया है. पत्र में बताया कि संबंधित विद्यालयों में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 149, 150, 160 और 161 पर आवश्यक सुविधाएं अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मवि खेरैहिया हरियो में तीन चापाकलों में दो खराब थे और आसपास गंदगी फैली हुई थी. दोनों मतदान केंद्रों की खिड़कियां और रैंप क्षतिग्रस्त स्थिति में पाई गईं. विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर सफाई की स्थिति भी संतोषजनक नहीं थी. वहीं वेबकास्टिंग के लिए आवश्यक सॉकेट और बल्ब की व्यवस्था नहीं की गई थी, जबकि इन केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की सुविधा आवश्यक है. उन्होंने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के भीतर सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा उच्चाधिकारियों को कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जाएगा. इसी तरह, मध्य विद्यालय खुटाहा के प्रधानाध्यापक से भी आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति नहीं करने पर जवाब मांगा गया है. इसके अलावा, पूर्व में बीडीओ ने सात शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण मांगा है, जिन्होंने अब तक बीएलओ पद पर योगदान नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है