bhagalpur news. एनओयू : लाइब्रेरी साइंस कोर्स में नामांकन 31 अगस्त तक
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू ) में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, जो 31 अगस्त तक चलेगा.
By ATUL KUMAR |
June 12, 2025 1:22 AM
...
नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू ) में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, जो 31 अगस्त तक चलेगा. इच्छुक विद्यार्थी एनओयू की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के सहारे ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं. एसएम कॉलेज भागलपुर स्टडी सेंटर के एनओयू के को-ऑर्डिनेटर डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस कोर्स में छात्र-छात्राओं की सबसे ज्यादा आवेदन मिल रहे हैं. साथ ही पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, इंटर सहित कई रोजगारपरक कोर्स में नामांकन के लिए भी आवेदन आ रहे हैं. हालांकि, स्नातक में नामांकन के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा. मुख्यालय से अनुमति मिलते ही स्नातक के विभिन्न विषयों में भी नामांकन होगा. बताया कि सभी पाठ्यक्रमों के नामांकन में महिलाओं को शुल्क में विशेष छूट दी जा रही है. नामांकन के बाद विद्यार्थियों को एनओयू की तरफ से किताब भी उपलब्ध कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है