TMBU News: युवाओं में राष्ट्र व चरित्र निर्माण की भावना जागृत करने पर दिया जोर

युवाओं में राष्ट्र व चरित्र निर्माण की भावना जागृत करने पर दिया जोर

By SANJIV KUMAR | September 16, 2025 12:39 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बीएन कॉलेज में सोमवार को स्वामी विवेकानंद पर आधारित संगोष्ठी आयोजित किया गया. मौके पर प्राचार्य डॉ अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि युवाओं में राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण की भावना को जागृत करने की जरूरत है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षा के महत्व संबंधी संदेश समझाये. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ आरती कुमारी ने युवाओं के सामाजिक आध्यात्मिक एवं मानसिक विकास पर जोर दिया.

डॉ बलराम प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को मार्गदर्शन देता है. साथ ही उन्होंने विज्ञान के साथ आध्यात्मिक शिक्षा के महत्व को समझाया. स्वामी विवेकानंद केंद्र के दिलीप कुमार अग्रवाल ने चरित्र का गठन, मन का बल, बुद्धि का विकास व व्यक्ति स्वावलंबी बने पर जोर दिया. कमलाकांत ने स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता एवं उनके विचारों के आलोक में राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. मौके पर डॉ अंतरा चौधरी, आदित्य कुमार सहित छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे. संचालन डॉ फिरोज आलम ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रिचा कुमारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है