अनियंत्रित होकर पलटा ई रिक्शा, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित चार जख्मी

शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड चौक से शिक्षकों को मध्य विद्यालय मनोहरपुर ले जा रहे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया.

By Prabhat Khabar | May 4, 2024 1:14 AM

शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड चौक से शिक्षकों को मध्य विद्यालय मनोहरपुर ले जा रहे ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. रिक्शा नारायणपुर- मनोहरपुर रोड में नारायणपुर के नेपाली यादव के बासा से आगे कुछ दूरी पर पलटा. जिससे मध्य विद्यालय मनोहरपुर की शिक्षिका बांका जिला के सजौर निवासी राकेश कुमार की पत्नी रंजना व उनकी पांच वर्षीय पुत्री प्राव्या प्रांजल घायल हो गयी. अन्य सवार शिक्षकों को भी चोट आयी. सूचना पर शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से घायल शिक्षिका व उनकी बेटी को निजी वाहन से इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका के दायें हाथ की हड्डी टूटे होने के कारण बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है. चोटिल शिक्षकों में भागलपुर निवासी अंकित आनंद व गौछारी गोपालपुर निवासी सुमित सुपर्व शामिल हैं.

एनएच-80 पर पिकअप खराब होने से तीन घंटे लगा जाम

भागलपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग एनएच-80 पर एक वाहन के खराब होने से शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक लंबा जाम लग गया. जिसके कारण धूप के बीच यात्रियों व स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार सुलतानगंज से भागलपुर की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन का अकबरनगर बाजार के सिमराहा गांव के समीप एक्सल टूट गया. जिसके कारण जाम लगने की समस्या उत्पन्न हो गई. वहीं शुक्रवार को साप्ताहिक हटिया का दिन होने के कारण दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे अस्थाई दुकान लगा दी है.जिसके कारण जाम की समस्या दोगुनी हो गई.जाम के कारण करीब एक किलोमीटर तक वाहनो की कतारें लग गई. खरीदारी करने बाजार पहुंचे ग्राहकों व स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शाहकुंड से भागलपुर की ओर जा रहे एम्बुलेंस को जाम से फंसना पड़ा. हालांकि, स्थानीय लोगों ने किसी तरह एम्बुलेंस को जाम से निकाल रवाना किया.दोपहर तक रुक रुक कर करीब तीन घंटे तक अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग पर वाहनो का आवागमन बाधित रहा. सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया. तब जाकर लोगो को जाम से छुटकारा मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version