bhagalpur news. शंकरपुर घाट पर डूब रहे युवक की आपदा मित्रों ने बचायी जान

शहर में जोगसर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर घाट पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गंगा में नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा.

By ATUL KUMAR | October 23, 2025 12:48 AM

शहर में जोगसर थाना क्षेत्र स्थित शंकरपुर घाट पर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब गंगा में नहाने के दौरान एक युवक डूबने लगा. युवक की पहचान तातारपुर निवासी लालकोठी के हर्ष चौधरी के रूप में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हर्ष बूढ़ानाथ मंदिर के पास स्थित शंकरपुर घाट पर स्नान कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद आपदा मित्र मो मुस्तकीम और बंटी ने उसकी जान बचा ली. लोगों ने दोनों आपदा मित्रों के साहसिक कदम की सराहना की. आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षित स्वयंसेवकों की तैनाती ऐसे संवेदनशील घाटों पर की जाती है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है