bhagalpur news. शिक्षकों की डायरेक्टरी अपलोड करने की तिथि बढ़ाई

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 अक्तूबर कर दी गयी है

By ATUL KUMAR | October 20, 2025 12:48 AM

भागलपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी ऑनलाइन अपलोड करने की तिथि बढ़ाकर 30 अक्तूबर कर दी गयी है. इस संबंध में बोर्ड की ओर से सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किया गया है. बोर्ड के मुताबिक राज्य के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय के कार्यरत शिक्षकों की पूरी जानकारी ऑनलाइन भरेंगे. वहीं इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग ने बताया कि यह प्रक्रिया बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जाएगी. विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शिक्षकों की संपूर्ण डायरेक्टरी वेबसाइट पर समय सीमा के भीतर अवश्य अपलोड करेंगे, ताकि आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है