Bhagalpur News: अंग एक्सप्रेस के रैक लगने में हुई परेशानी, आधे घंटे लेट से खुली ट्रेन

भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली भागलपुर अंग एक्सप्रेस बुधवार को भागलपुर से अपने नियत समय 1:55 बजे से आधे घंटे लेट से खुली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 12:53 AM

– भागलपुर से यशवंतपुर जाने का समय दिन के 1:55 बजे है, खुली 2:25 बजे

वरीय संवाददाता, भागलपुर

भागलपुर से यशवंतपुर जाने वाली भागलपुर अंग एक्सप्रेस बुधवार को भागलपुर से अपने नियत समय 1:55 बजे से आधे घंटे लेट से खुली. लेट खुलने का कारण यह था कि रैक में इंजन लगने में परेशानी हो रही थी. इंजन को बोगी में लगाने में 20 मिनट से अधिक लग गये जिस कारण ट्रेन 2:25 बजे भागलपुर से खुली. एक नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन को अपने नियत समय से खुलना था. अंग एक्सप्रेस के रैक को यार्ड से जिस पायलट ट्रेन द्वारा लाया गया उसके प्लेटफॉर्म पर रैक को छोड़ने के बाद इस रैक में इलेक्ट्रिक इंजन लग के जाना था. इंजन भी समय पर आयी लेकिन इंजन को बोगी में लगाने के दौरान परेशानी हुई. जिस कारण इंजन को बोगी में लगाने में समय लग गया. इंजन के बोगी में नहीं लगने की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. तब ट्रेन खुली तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली. लेट होने की सूचना डिवीजन को भी दे दी गयी. ट्रेन के लेट खुलने से कुछ देर के लिए यात्री भी परेशान हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है