Bhagalpur news दियारा का कुख्यात विकास यादव गिरफ्तार, कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत फैलाने वाला कुख्यात विकास यादव गंगापुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
सुलतानगंज थाना क्षेत्र में लंबे समय से दहशत फैलाने वाला कुख्यात विकास यादव गंगापुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुरुवार देर शाम गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे उसके सहयोगी रूपेश कुमार (तिलकपुर) के साथ दबोच लिया. दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता करार दिया है, क्योंकि विकास यादव एक सुनियोजित हत्या की साजिश को अमलीजामा पहनाने वाला था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है. विकास यादव ने जिस व्यक्ति की हत्या की योजना तैयार की थी, उसका टारगेट तक फाइनल कर लिया गया था. दियारा इलाके में कई बार उसकी गतिविधियां देखी गयी थी. पुलिस ने सटीक समय पर कार्रवाई कर संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद की. यह वही हथियार है, जिसका इस्तेमाल साजिश में करना था. विकास यादव के मोबाइल फोन से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. कॉल डिटेल्स, लोकेशन, संदिग्ध संपर्क और बातचीत, जिनसे पुलिस को आपराधिक नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी हाथ लगी है. थानाध्यक्ष ने संकेत दिया कि इस गिरोह से जुड़े कुछ बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं. कई कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की तैयारी तेज़ कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश पूरी तरह गोपनीय रख कर पेशेवर तरीके से की जा रही है, ताकि नेटवर्क को जड़ से ध्वस्त किया जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें हत्या, आर्म्स एक्ट, दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की कोशिश तथा खेती के मौसम में लोगों में दहशत फैलाना शामिल है. पुलिस पूरे मामले को गोपनीय रखते हुए हर बिंदु पर सूक्ष्मता से जांच में जुटी है. उसकी गिरफ्तारी से ग्रामीणों में राहत है और कई लोगों ने कहा कि लंबे समय बाद दियारा क्षेत्र में कानून का डर पुनः स्थापित हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
