Bhagalpur News: बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, छह बार चाकू से वार

बौंसी में मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, छह बार चाकू से वार

By SANJIV KUMAR | September 5, 2025 12:33 AM

संवाददाता, भागलपुर

बौंसी थाना क्षेत्र के बंशीपुर में मंगलवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने मदरसा प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने प्रिंसिपल पर लगातार छह बार चाकू से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रिंसिपल को तत्काल रेफरल अस्पताल बौंसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार प्रिंसिपल बंशीपुर मदरसा में बच्चों को पढ़ाते थे और वहीं रहते थे. सप्ताह में एक-दो दिन ही वे अपने घर पंचवाड़ा थाना क्षेत्र जाया करते थे. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है