Bhagalpur news शिशु मंदिर बलाहा में वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में रविवार को वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.
स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में रविवार को वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिव शंकर सिन्हा व संचालन आठवीं कक्षा की छात्रा पीहू और निधि ने की. छात्र-छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. विष्णु प्रिया, पीहू राज, रिया कुमारी, दीपिका राज व काजल कुमारी ने लोक नृत्य झिझिया की मनमोहक प्रस्तुति दे दर्शकों का दिल जीत लिया. उद्घघाटन उत्तर पूर्व क्षेत्र के किसान संघ के संगठन मंत्री लक्खी प्रसाद, बीइओ मो शमी अहमद, सीएचसी प्रभारी डाॅ विनोद कुमार, पुर्णियां विभाग के संयोजक अजय कुमार सिंह, वाराणसी दक्षिण के संचालक बैरागी प्रसाद यादव व संकुल समन्वयक डाॅ सुनीता कुमारी वास्की ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत रिकार्डिंग के साथ झांकी की प्रस्तुती दी. मौके पर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र, डॉ. सुनीता बास्की, संजीव कुमार पोद्दार, राजेंद्र यादव, लाडली देवी, चितरंजन सिंह कुशवाहा, रंजीत कुमार मंडल, रणविजय यादव, महेंद्र सिंह कुशवाहा, दिनेश कुमार यादव, सच्चिदानंद शर्मा, सुशील पंडित व धीरज झा सहित अन्य ने भैया बहनों की सराहना करते हुए शिक्षा संस्कार को लेकर टिप्स साझा कर खेलकूद के साथ पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया.
आत्महत्या के लिए उसकाने के आरोप में केस दर्ज
नारायणपुर मधुरापुर बाजार स्थित ससुराल में पत्नी की बेवफाई से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने मामले में मृतक मुकेश पोद्दार का छोटा भाई बांका जिला के चांदसी पोद्दार का पुत्र निलेश कुमार ने भाई के आत्महत्या का कारण पत्नी से विवाद व विवाहिता का पड़ोसी के साथ भाग जाने की बात कही है. निलेश ने अपने भाभी रेखा देवी व उसका प्रेमी मधुरापुर के रामनाथ चौरसिया का पुत्र मनोज चौरसिया व अन्य पर भाई को आत्महत्या करने के लिए उसकाने का आरोप लगाकर भवानीपुर थाना में केस दर्ज कराया है. मृतक के छोटे भाई की उपस्थिति में ससुराल पक्ष के लोगों ने बलाहा गंगाघाट पर शव का दाह संस्कार किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
