Bhagalpur News: क्रिकेट : बीबी स्पोर्ट और स्टार इलेवन ने अपने-अपने मैच जीते
मध्य विद्यालय रामपुर के खेल मैदान में चल रहे बीपीएल सीजन वन में शनिवार को दो मुकाबला खेला गया.
प्रतिनिधि, कहलगांव
मध्य विद्यालय रामपुर के खेल मैदान में चल रहे बीपीएल सीजन वन में शनिवार को दो मुकाबला खेला गया.जिसमें पहले मुकाबले में बीबी स्पोर्ट औऱ दूसरे मुकाबले में स्टार इलेवन की टीम अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हरा कर जीत दर्ज किया. पहले मैच में खुशी रानी टीवीएस ने टॉस जीत क्षेत्र रक्षण का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बीबी स्पोर्ट की टीम निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खुशी रानी टीवीएस टीम ने 186 रन पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के अमन पांडे को दिया गया.जिसने की 28 बॉल में शानदार 77 रन बनाए.और गेंदबाजी करते चार विकेट हासिल किया. वहीं निर्णायक में एसएन यादव और वेद प्रकाश थे.एमसीसी औऱ स्टार इलेवन के बीच हुआ दूसरा मुकाबला
दूसरे मुकाबले में एमसीसी औऱ स्टार इलेवन टीमों के बीच खेला गया.जिसमें स्टार इलेवन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एमसीसी की टीम निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनायी. जवाब में खेलने उतरी स्टार इलेवन की टीम 13.1 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत दर्ज किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमेश को दिया गया. जिन्होंने 9 बॉल में 25 रन और 3 विकेट लिए.वही निर्णायक में गौरव सोनू और सरवन यादव थे. स्कोर की भूमिका में ओसित कुमार और ऑनलाइन स्कोरिंग पर अभिषेक कुमार थे. उद्घोषक कृष्णा सिंह, संजीत पाठक थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
