किराये के मकान में निर्माण करने को लेकर किरायेदारों के बीच मारपीट

किराये के मकान में निर्माण करने को लेकर किरायेदारों के बीच मारपीट

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:46 PM

कोतवाली थाना क्षेत्र के कुंज लाल लेन में किराये के मकान में निर्माण करने को लेकर दो किरायेदारों के बीच मारपीट की घटना हो गयी. 21 मई को हुई घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से बुधवार को काेतवाली थाना में आवेदन दिया गया था. पुलिस ने मामले में अग्रतर कार्रवाई करते हुए काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक पक्ष की ओर से मनोज कुमार ठाकुर की ओर से आवेदन दिया गया है. इसमें राजकुमार सिंह, उनकी पत्नी और पुत्र के द्वारा उनकी पत्नी के साथ लाठी-डंडे से किये गये मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट का कारण किराये के मकान में निर्माण कार्य कर कॉमन रास्ते को रोकने का प्रयास बताया गया है. इधर दूसरे पक्ष की ओर से राजकुमार सिंह की पत्नी आशा देवी की ओर से आवेदन दिया गया था. इसमें घर में घुस कर बेवजह मारपीट करने और डंडे से वार कर बुरी तरह से घायल करने का आरोप लगाया है.

वृद्ध के खाते से 4.56 लाख रुपये की निकसी, साइबर थाना की टीम ने कराये वापस

सुलतानगंज के सोनू कुमार ने उनके दादा के बैंक खाते से विगत दिनों हुई 4.56 लाख रुपये से भी अधिक की साइबर ठगी की शिकायत साइबर थाना में दर्ज करायी. उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने तत्काल साइबर अपराधियों के बैंक खाते को फ्रीज किया और कुछ दिनों के बाद संबंधित बैंक की प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए ठगी हुए पूरे 4 लाख 56 हजार 250 रुपये वापस करा दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version