bhagalpur news. बकरीद की तैयारियों में जुटा नगर निगम, करायी सफाई

बकरीद पर्व को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार से अपनी सक्रियता बढ़ा दी, ताकि पर्व के दौरान शहर में स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके.

By ATUL KUMAR | June 7, 2025 1:09 AM

बकरीद पर्व को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार से अपनी सक्रियता बढ़ा दी, ताकि पर्व के दौरान शहर में स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके. शनिवार को मनाये जाने वाले इस पर्व से एक दिन पूर्व नगर निगम ने पूर्व में जारी अपने सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया है. निगम क्षेत्र के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में विशेष तैयारी की गयी है. शुक्रवार को ही इन क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों, इमामबाड़ों और उनके संपर्क पथों की समुचित सफाई का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया गया. सफाई के साथ, चूने और ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया है, ताकि स्वच्छता बनी रहे. कुर्बानी के बाद अपशिष्ट के समुचित निपटान के लिए भी नगर निगम ने ठोस कदम उठाये हैं. इसके तहत 10 चिह्नित वार्डों में जेसीबी की मदद से बड़े-बड़े गड्ढे खुदवाये गये हैं. इन गड्ढों का उद्देश्य यह है कि लोग अपशिष्ट का सही ढंग से और सुरक्षित तरीके से निपटान कर सकें, जिससे गंदगी न फैले और पर्यावरण स्वच्छ रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है