bhagalpur news. दशहरा में सुधा के पनीर, घी व एलेस्टर टोंड मिल्क पर उपभोक्ताओं को राहत
दशहरा में सुधा के उपभोक्ताओं को पनीर, घी, एलेस्टर टोंड मिल्क व एप्पल व बटर की कीमत पर राहत मिलने लगी है. जीएसटी में छूट मिलने के बाद ऐसा संभव हो सका.
दशहरा में सुधा के उपभोक्ताओं को पनीर, घी, एलेस्टर टोंड मिल्क व एप्पल व बटर की कीमत पर राहत मिलने लगी है. जीएसटी में छूट मिलने के बाद ऐसा संभव हो सका. सुधा डेयरी के एमडी शिवेंद्र सिंह ने बताया कि सुधा के ऐसे प्रोडक्ट पर पांच फीसदी तक जीएसटी में छूट दी जा रही है, जो कि जीएसटी के दायरे में आते थे. केंद्र सरकार की ओर जीएसटी में छूट देने के बाद उपभोक्ताओं को भी छूट दी जा रही है. जिले में सबसे अधिक लोग सुधा का पनीर, घी, बटर आदि का इस्तेमाल करते हैं. 100 ग्राम पनीर पर एक रुपये छूट, 200 व 500 ग्राम पर पांच रुपये की छूट दी जा रही है. 1000 एमएल स्पेशल टेट्रा घी पर 10 रुपये, स्पेशल पाउच घी 200 एमएल पर दो रुपये, 500 एमएल पर पांच रुपये की छूट मिल रही है. एप्पल जूस 200 एमएल पर एक रुपये की छूट दी जा रही है. सुधा के उत्पाद के नाम जीएसटी में छूट से पहले छूट के बाद टेबल बटर 50 ग्राम 32.00 31.00 टेबल बटर 100 ग्राम 56.00 55.00 टेबल बटर 500 ग्राम 275.00 270.00 पनीर 100 ग्राम 47.00 46.00 पनीर 200 ग्राम 90.00 85.00 पनीर 500 ग्राम 210.00 205.00 टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 1000 एमएल 74.00 73.00 टेट्रा पैक डी.टी.एम मिल्क 1000 एमएल 70.00 68.00 एप्पल जूस 200 एम.एल 25.00 24.00 एलेस्टर टोन्ड मिल्क 200 एमएल 15.00 14.00 एलेस्टर टोन्ड मिल्क 1000 एमएल 33.00 32.00 एलेस्टर टोन्ड मिल्क 500 एमएल 64.00 63.00 एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क 500 एमएल 35.00 34.00 स्पेशल पाउच घी 200 एम.एल 145.00 143.00 स्पेशल पाउच घी 500 एमएल 320.00 315.00 स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 एमएल 330.00 325.00 स्पेशल टेट्रा पैक घी 1000 एमएल 640.00 630.00 स्पेशल टीन पैक घी एक किलो ग्राम 650.00 640.00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
